Notes

पूर्ण आंतरिक परावर्तन (Total Internal Reflection)…

यदि सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती हुई आपतित किरण दोनों माध्यमों के सीमा पृष्ठ पर इस प्रकार आपतित हो कि आयतन कोण का मान क्रांतिक कोण से बड़ा हो जाए तो इस अवस्था में अपवर्तित किरण पुनः सघन माध्यम में लौट आती है अर्थात् आपतित किरण, परावर्तित होकर पुनः उसी माध्यम में लौट आती है। इसी घटना को पूर्ण आंतरिक परावर्तन (Total Internal Reflection) कहते हैं।