Notes

प्राथमिक वर्ण या रंग तीन वर्णों का ऐसा समुच्चय है जिन्हें समुचित अनुपात में मिलाने पर श्वेत प्रकाश का आभास देते है ..

प्राथमिक वर्ण या रंग तीन वर्णों का ऐसा समुच्चय है जिन्हें समुचित अनुपात में मिलाने पर श्वेत प्रकाश का आभास देते है। ये वर्ण नीला, हरा व लाल है। इन वर्णों से अन्य सभी वर्ण बनाये जा सकते हैं। तीन प्राथमिक रंजक वर्ण हैं – लाल, पीला व नीला आदि।