Notes

प्रकाश का क्वाण्टम सिद्धान्त …

प्रकाश का क्वाण्टम सिद्धान्त आइन्सटीन द्वारा प्रतिपादित किया गया। इस सिद्धान्त के अनुसार, “प्रकाश कम ऊर्जा के बण्डलों के रूप में संचरित होता है।” प्रत्येक बण्डल फोटॉन कहलाता है तथा यह ऊर्जा निम्न सूत्र से दी जाती है
E = hv = hc/λ
यहाँ v आवृत्ति, λ प्रकाश की तरंगदैर्ध्य तथा h प्लांक नियतांक है जिसका मान 6.62 × 10-34 जूल-से है तथा c = 3 × 108 मी/से।
फोटॉन का संवेग p = hv/c = h/λ
फोटॉन का विराम द्रव्यमान = 0
फोटॉन का गतिज द्रव्यमान m = hv/c2 = h/cλ