Question

प्रमस्तिष्क क्या है?

Answer

प्रमस्तिष्क मानव मस्तिष्क का ऊपरी एवं सबसे बड़ा अगला भाग है, जो दो (दाएँ तथा बाएँ) भागों में बँटा हुआ होता है, जिन्हें प्रमस्तिष्क गोलार्ध कहते है। प्रमस्तिष्क अर्धगोलार्धों (cerebral hemispheres) द्वारा घिरा हुआ होता है। प्रमस्तिष्क का मुख्य कार्य ज्ञान, बुद्धी, याद्दाश्त एवं विचार-निर्णय का नियंत्रण एवं नियमन करना है।