Question

प्ररोह शीर्ष विभज्योतक का ट्यूनिका कॉर्पस वाद क्या है?

Answer

प्ररोह शीर्ष विभज्योतक का ट्यूनिका कॉर्पस वाद शिमिट (Schmidt) नामक वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया। ट्यूनिका कॉर्पस वाद के अनुसार प्ररोह शीर्ष में दो परत उपस्थित होती है ट्यूनिका (tunica) पौधों में बाहरी त्वचा का निर्माण करती है तथा कॉर्पस (corpus) वल्कुट, पिथ व संवहन ऊतक का निर्माण करती है।