Notes

प्ररोह शीर्ष विभज्योतक का ऊतकजन वाद …

प्ररोह शीर्ष विभज्योतक का ऊतकजन वाद हेन्सटीन (Hanstein) ने प्रतिपादित किया। ऊतकजन वाद के अनुसार प्ररोह शीर्ष में तीन ऊतकजन उपस्थित होते हैं।
(1) त्वचाजन (dermatogen)- जो पौधों के बाहरी त्वचीय ऊतक तन्त्र बनाता है।
(2) वल्कुटजन (periblem)- पौधों हाइपोडर्मिस तथा वल्कुट (cortex) का निर्माण करता है
(3) रम्भजन (plerome) पौधों प्राथमिक संवहन ऊतक, परिरम्भ (pericycle), मज्जा किरणों (medullary rays) तथा मज्जा बनाता है,