Question

प्ररोह शीर्ष विभज्योतक का ऊतकजन वाद क्या है?

Answer

प्ररोह शीर्ष विभज्योतक का ऊतकजन वाद हेन्सटीन (Hanstein) ने प्रतिपादित किया। ऊतकजन वाद के अनुसार प्ररोह शीर्ष में तीन ऊतकजन, त्वचाजन (dermatogen) जो पौधों के बाहरी त्वचीय ऊतक तन्त्र बनाता है। वल्कुटजन (periblem) पौधों हाइपोडर्मिस तथा वल्कुट (cortex) का निर्माण करता है, तथा रम्भजन (plerome) पौधों प्राथमिक संवहन ऊतक, परिरम्भ (pericycle), मज्जा किरणों (medullary rays) तथा मज्जा बनाता है, उपस्थित होते हैं।