Notes

प्रिऑन (Prions) …

प्रिऑन (Prions) –
(1) प्रिऑन संक्रमण करने वाले प्रोटीन अणु हैं। प्रिऑन अपना गुणन करने में सक्षम होते हैं।
(2) प्रिऑन की खोज स्टेनले प्रुसिनर (Stanley Prussiner) ने की थी।
(3) प्रिऑन द्वारा भेड़ में स्क्रेपी रोग (scrapie disease of sheep) होता है तथा गायों में पागलपन का रोग एवं मनुष्यों में पागलपन का रोग – डीमेन्शिया, पार्किन्सन रोग तथा कुरू (Kuru) आदि रोग होते हैं।