Question

प्रोस्टेट ग्रन्थि (Prostate gland) क्या है?

Answer

प्रोस्टेट ग्रन्थि (Prostate gland) केवल पुरूषों में ही उपस्थित होती है एवं इसका आकार आखरोट के समान होता है। प्रोस्टेट ग्रन्थि शुक्राशय के अन्त में मूत्रमार्ग के चारों ओर स्थित होती है। प्रोस्टेट ग्रन्थि एक लोचदार, फाइब्रोमस्कुलर कैप्सूल से घिरा होता है और इसमें ग्रंथियों के ऊतक के साथ-साथ संयोजी ऊतक भी उपस्थित होती है।