Question

राजकोषीय नीति का महत्व (Importance of Fiscal Policy) क्या है?

Answer

राजकोषीय नीति का महत्व (Importance of Fiscal Policy) प्राचीन काल में जब राज्य के केवल कुछ गिने-चुने ही कार्य थे; जैसे-राष्ट्र की प्रतिरक्षा करना, आन्तरिक अशान्ति और न्याय की स्थापना करना आदि उस समय राजकोषीय नीति का महत्व इतना नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे राज्य-कार्यों एवं उत्तरदायित्वों में वृद्धि होती गई वैसे-वैसे राजकोषीय नीति का महत्व बढ़ता गया।
Related Topicसंबंधित विषय