Notes

राना टिग्रीना (Rana tigrina) …

राना टिग्रीना (Rana tigrina) –
(1) राना टिग्रीना जिसे मेंढक के नाम से जाना जाता है। मेंढक उभयचर वर्ग के जन्तु है जो जल तथा भूमी दोनों स्थानों पर रहते है।
(2) मेंढक के शरीर का तापमान वातावरण के अनुसार घटता एवं बढ़ता है। मेंढकों का रक्त ठण्डा (शीत) होता है।
(3) मेंढकों का शरीर धारा रेखित एवं द्विपार्श्वीय सममिती वाला होता है।
(4) मेंढक शीत-ऋतु (ठण्ड) के समय पोखरे या तालाबों के निचली सतह (भूमी को खोदकर) में शीतनिद्रा या शीतसुषुप्तावस्था में होते है।
(5) भारतीय मेंढक अलवण जलीय तालाबों, जोहडो, पोखरों तथा पत्थरों के नीचे पाये जाते है।