Question

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान क्या है?

Answer

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान में उपस्थित भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यानों में से एक राष्ट्रीय उद्यान है। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना वन्य जीवों के संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के उचित उपयोग के लिए की गई है। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य जन्तु बाघ, गुलदार, लकड़बग्घा, सिवोट बिल्ली, सांभर, चीतल, नीलगाय, चिंकारा, वन्य बिल्ली, मगर, अजगर, फणिधर, मोर तथा पक्षियों की बहुत सी किस्में आदि है। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 312 वर्ग किमी है।