Question

रेडॉक्स अभिक्रिया (Redox Reactions) क्या है?

Answer

रेडॉक्स अभिक्रिया (Redox Reactions) में इलेक्ट्रॉन का स्थानान्तरण एक अभिकारक से दूसरे अभिकारक पर होता है। रेडॉक्स अभिक्रिया में परमाणुओं या आयनों के मध्य ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों क्रियाएँ एक साथ पूर्ण होती है। उदाहरण - 2HgCl2 + SnCl2 → Hg2Cl2 + SnCl4 इस अभिक्रिया में HgCl2 का अपचयन तथा SnCl2 का ऑक्सीकरण होता है।