Question

रॉन्टजन किरण (Roentgen rays) क्या है?

Answer

रॉन्टजन किरण (Roentgen rays) एक विद्युतचुम्बकीय विकिरण है, जिसका तरंगदैर्ध्य 10 से 0.01 नैनोमीटर होता है। रॉन्टजन किरण अदृश्य किरण है जिसका उपयोग चिकित्सालयों में होता है। रॉन्टजन किरण एक प्रकार की आयनकारी विकिरण है अर्थात् रॉन्टजन किरण के ज्यादा उपयोग से शरीर को हानि भी पहुँच सकती है।