Question

रिडबर्ग का नियतांक (Rydberg’s constant) क्या है?

Answer

रिडबर्ग का नियतांक (Rydberg’s constant) परमाणु स्पेक्ट्रम से सम्बन्धित भौतिक नियतांक है एवं इस नियतांक का प्रयोग बॉमर नामक वैज्ञानिक ने बॉमर श्रेणी की सभी रेखाओं की तरंगदैर्ध्य ज्ञात करने लिए किया था। भारी परमाणु के लिए रिडबर्ग नियतांक को R तथा हाइड्रोजन के लिए इसे RH से प्रदर्शित किया जाता है।