Question

सहप्रभाविता क्या है?

Answer

सहप्रभाविता क्रिया में दोनों ही जनकों के लक्षण पृथक् रूप से F1 पीढ़ी में प्रकट होते हैं अर्थात् सहप्रभाविता क्रिया में जीन या कारक में युग्मविकल्पी में कोई भी कारक मिश्रित प्रभाव डालते है। उदाहरण - यदि एक लाल रंग के पशु को श्वेत रंग के पशु से क्रॉस कराया जाता है तो F1 पीढ़ी में चितकबरी संतान पैदा होती है।