Notes

सहसंयोजक यौगिक के लक्षण …

सहसंयोजक यौगिक के लक्षण –
(1) सहसंयोजक यौगिक गैसों या तरल पदार्थ या नरम ठोस के रूप में मौजूद होते हैं।
(2) सहसंयोजक यौगिकों के गलनांक व क्वथनांक कम होते हैं।
(3) सहसंयोजक यौगिकों के पदार्थों में मुक्त अवस्था में इलेक्ट्रॉन उपस्थित नहीं होते है अर्थात् सहसंयोजक यौगिक विद्युत आवेश के कुचालक होते हैं (ग्रेफाइट को छोड़कर)।
(4) सहसंयोजक यौगिक जल में अघुलनशील होते हैं किन्तु कार्बनिक विलयनों में विलेय होते हैं।