- Question:- किस एक्ट के द्वारा भारत में कम्पनी के प्रशासन पर ब्रिटिश संसदीय नियंत्रण की शुरुआत हुई थी?
- Question:- किस एक्ट के द्वारा भारत में कम्पनी के शासन हेतु पहली बार एक लिखित संविधान प्रस्तुत किया गया था?
- Question:- ब्रिटिश प्रधानमंत्री लार्ड नॉर्थ द्वारा गोपनीय समिति (Secret Committee) की सिफारिश पर 1773 ई० में पारित एक्ट को किसकी संज्ञा दी गई थी?
- Question:- किस एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर को गवर्नर जनरल कहा जाने लगा था?
- Question:- किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री के द्वारा गोपनीय समिति (Secret Committee) की सिफारिश पर 1773 ई० में पारित एक्ट को रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 की संज्ञा दी गई थी?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773 के अन्तर्गत पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट की कमियों के निवारण हेतु किस एक्ट को लाया गया था?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773 के अन्तर्गत कलकत्ता में एक उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
- Question:- ब्रिटिश संसद द्वारा रेग्यूलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया था?
- Question:- बंगाल के लिए विधि बनाने का अधिकार रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत कहां के गवर्नर को दिया गया था?
- Question:- बिहार के लिए विधि बनाने का अधिकार रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत कहां के गवर्नर को दिया गया था?
- Question:- उड़ीसा के लिए विधि बनाने का अधिकार रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत कहां के गवर्नर को दिया गया था?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट (1773 ई0) से कम्पनी बंगाल प्रांत की वास्तविक शासक किस अनुदान के फलस्वरुप बन गयी थी?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट (1773 ई0) से कम्पनी बिहार प्रांत की वास्तविक शासक किस अनुदान के फलस्वरुप बन गयी थी?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट (1773 ई0) से कम्पनी उड़ीसा प्रांत की वास्तविक शासक किस अनुदान के फलस्वरुप बन गयी थी?
- Question:- 1773 ई0 के रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत सुप्रीम कोर्ट की स्थापना कहाँ की गयी थी?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट के द्वारा सुप्रीम कोर्ट को किन-किन मामलों की सुनवाई एवं फैसले का अधिकार प्राप्त हो गया था?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट के द्वारा कलकत्ता के सुप्रीम कोर्ट में कितने न्यायाधीश होते थे?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट के द्वारा स्थापित कलकत्ता सुप्रीम कोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट के द्वारा स्थापित कलकत्ता सुप्रीम कोर्ट के अपर मुख्य न्यायाधीश कौन-कौन थे?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट से किस सरकार का कंपनी पर नियंत्रण सशक्त हो गया था?
- Question:- रेग्यूलेटिंग एक्ट से ब्रिटिश सरकार को किसके माध्यम से कंपनी पर नियंत्रण सशक्त हो गया था?