- किस अनुच्छेद के तहत राज्य धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर नागरिकों में विभेद नहीं करेगा?
- किस अनुच्छेद के तहत राज्य लोक नियोजन में धर्म, जाति, लिंग आदि आधारों पर विभेद नहीं करेगा?
- किस अनुच्छेद के तहत राज्य सेना या विद्या संबंधी सम्मान के अलावा कोई उपाधि प्रदान नहीं करेगा?
- किस अनुच्छेद के तहत बिना कारण बताए किसी को निरूद्ध नहीं रखा जायेगा और न ही अपनी रूचि के विधि व्यवसायी से परामर्श लेने से वंचित रखा जायेगा?
- किस अनुच्छेद के तहत राज्य किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता या समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा?
- किस अनुच्छेद के तहत पूर्णतः राज्य निधि से पोषित संस्था में धार्मिक शिक्षा नहीं दी जायेगी?
- संसद किस अनुच्छेद के तहत किसी भी नागरिक से नागरिकता वापस ले सकती है?
- नागरिकता के लिए झूठे और गलत सबूत प्रस्तुत करने पर संसद किस अनुच्छेद के तहत नागरिकता वापस ले सकती है?
- नागरिक को संविधान के प्रति वफादार न रहने पर संसद किस अनुच्छेद के तहत उसकी नागरिकता वापस ले सकती है?
- युद्ध के समय नागरिक दुश्मन देश से नाता रखने पर संसद के किस अनुच्छेद के तहत उसकी नागरिकता वापस ले सकती है?
- नागरिक सात वर्षों से अधिक समय से देश के बाहर रहने पर संसद किस अनुच्छेद के तहत उसकी नागरिकता वापस ले सकती है?
- नागरिक पंजीकरण कराने के समय के पांच वर्ष के भीतर दो या दो से अधिक वर्ष के लिए जेल में रहा हो तो संसद किस अनुच्छेद के तहत उसकी नागरिकता वापस ले सकती है?