- भारत में GST को लागू करने वाला अन्तिम राज्य कौन-सा था?
- भारत में GST कब लागू हुआ था?
- GST दिवस कब मनाया जाता है?
- वस्तु एवं सेवा कर (GST) को किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा पेश किया गया था?
- कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) का प्रावधान करता है?
- भारत के संविधान में किस संशोधन के अंतर्गत ‘वस्तु एवं सेवा कर’ (GST) लगाया गया है?
- सामान और सेवा कर (GST) लागू करने वाला पहला देश कौन था?
- भारत में सामान और सेवा कर (GST) कब शुरु किया गया था?
- भारतीय संसद द्वारा हाल ही में पारित जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक को स्वीकृति देना वाला पहला राज्य कौन सा है?
- जीएसटी लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?
- जीएसटी (GST) परिषद् की 47वीं बैठक 28-29 जून को कहाँ हुई थी?