Question
समान्तर अक्षों की प्रमेय क्या है?
Answer
समान्तर अक्षों की प्रमेय को ह्यूजेन्स-स्टीनर प्रमेय एवं स्टीनर के प्रमेय के रूप में जाना जाता है। समान्तर अक्षों की प्रमेय के अनुसार समान्तर अक्ष के परितः जड़त्व आघूर्ण (Icm) तथा पिण्ड के द्रव्यमान व दोनों अक्षों के बीच की लम्ब-दूरी के वर्ग के गुणनफल के योग के बराबर होता है। I = Icm + Mr2 जहाँ M पिण्ड का द्रव्यमान है तथा r दोनों अक्षों के बीच की लम्ब-दूरी है।Subscribe to our youtube channel!
Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.
Subscribe