Notes

समविभव पृष्ठ के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण बिन्दु …

समविभव पृष्ठ के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण बिन्दु –
(1) समविभव पृष्ठ तलीय, ठोस आदि हो सकता है परन्तु केवल एक बिन्दु नहीं हो सकता।
(2) दो समविभव पृष्ठ एक-दूसरे को कभी नहीं काटते हैं।
(3) आवेशित चालक का पृष्ठ सदैव समविभव पृष्ठ होता है।
(4) विलगित बिन्दु आवेश के कारण समविभव पृष्ठ गोलीय होता है।
(5) समान वैद्युत क्षेत्र में समविभव पृष्ठ तलीय होता हैं।
(6) रेखीय आवेश के कारण समविभव पृष्ठ बेलनाकार होता है।