Question

समकारी अर्द्धसूत्री विभाजन (Homotypic meiosis) क्या है?

Answer

समकारी अर्द्धसूत्री विभाजन (Homotypic meiosis) - (1) समकारी अर्द्धसूत्री विभाजन कोशिका विभाजन के अर्द्धसूत्री विभाजन में होने वाली अवस्था है जिसे द्वितीय अर्द्धसूत्री विभाजन (homotypic meiosis) भी कहते हैं। द्वितीय अर्द्धसूत्री विभाजन में सूत्री विभाजन के समान चार अवस्थाएँ द्वितीय पूर्वावस्था, द्वितीय मध्यावस्था, द्वितीय पश्चावस्था तथा द्वितीय अन्त्यावस्था पूर्ण होती है। (2) यूग्मनज अर्द्धसूत्री विभाजन (zygotic meiosis) मुख्य रूप से अगुणित जीवनचक्र वाले पौधों में पूर्ण होती है। (3) युग्मकी अर्द्धसूत्री विभाजन (gametic meiosis) द्विगुणित जीवन चक्र वाले पौधों की कोशिकाओं में पूर्ण होती है। (4) अर्द्धसूत्री विभाजन (sporic meiosis) उच्च वर्ग के पौधों की कोशिकाओं में बीजाणुक होता है।
Related Topicसंबंधित विषय