Notes

सांतरित संरूपण के स्थायित्व का कारण (Reason of the stability of staggered conformation) ….

सांतरित संरूपण के स्थायित्व का कारण (Reason of the stability of staggered conformation) – ऐथेन के अणु में एकल बन्ध द्वारा जुड़े दोनों कार्बन हाइड्रोजन परमाणुओं से जुड़े होते है। सांतरित संरूपण में C—H बन्धों के इलेक्ट्रॉन मेघ अधिकतम दूरी पर रहते हैं परन्तु जब सांतरित संरूपण ग्रसित संरूपण में परिवर्तित होता है तो ये इलेक्ट्रॉन मेघ एक-दूसरे के निकट आ जाते हैं जिससे अणु की ऊर्जा बढ़ती है। इस कारण अणु का सांतरित संरूपण में स्थायित्व अधिकतम तथा ऊर्जा न्यूनतम होती है। अतः इन रूपों के स्थायित्व का क्रम
सांतरित > विषमतलीय > ग्रसित रूप।