Question

संवेदी उपकला (Sensory epithelium) क्या है?

Answer

संवेदी उपकला (Sensory epithelium) स्तरित उपकला ऊतक का एक भाग एवं सरल उपकला है जिसका निर्माण संवेदी कोशिकाओं की एक परत द्वारा होता है। संवेदी उपकला घ्राण अंगों की श्लेष्मिका कला, अन्तःकर्णों की उपकला, स्वाद कलिकाओं तथा आँखों की रेटिना में उपस्थित होती है।