Notes

सरल शल्की उपकला …

सरल शल्की उपकला फेफड़ों की वायु कूपिकाओँ, पेरीकॉर्डियम, एण्डोथीलियम, बोमेन सम्पुट का बाहरी स्तर एवं आन्तरिक स्तर, हेनले लूप की अवरोही भुजा, उदर गुहा का आवरण, आँख का लैंस एवं आन्तरिक कर्ण की कलागहन आदि में पायी जाती है।