Question

सर्वाहारी (Omnivorous) क्या है?

Answer

सर्वाहारी (Omnivorous) उन जीव-जन्तुओं को कहते है जो जीवन यापन एवं प्रोटीन, वसा एवं कार्बोहाइड्रेट की पूर्ती के लिए वनस्पतियों (फल, साख, सब्जी) एवं अन्य दूसरे जन्तुओं के माँस दोनो को खाते या सेवन करते है। जैसे - मनुष्य, बिल्ली आदि।