Question

सौर पवन क्या है?

Answer

सौर पवन सूर्य के कोरोना से निकलने वाला आवेशों का अनवरत प्रवाह है जिसमें अधिकतर प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन होते हैं। ये आवेशित कण सूर्य के चुम्बकीय क्षेत्र से नियंत्रित होते हैं तथा अपनी अधिक तापीय ऊर्जा के कारण सूर्य के गुरूत्वाकर्षण क्षेत्र से पलायन करने में समर्थ होत है।