Notes

सिमलीपाल अभ्यारण्य उड़ीसा में उपस्थित जन्तु विहार है जिसका क्षेत्रफल 303 वर्ग किमी है …

सिमलीपाल अभ्यारण्य उड़ीसा में उपस्थित जन्तु विहार है जिसका क्षेत्रफल 303 वर्ग किमी है। सिमलीपाल अभ्यारण्य के मुख्य जन्तु हाथी, बाघ, गुलदार, सांभर, गौर, वन्य शूकर, मगर एवं उड़न गिलहरी आदि है। सिमलीपाल अभ्यारण्य की स्थापना वन्य जीवों के संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के उचित उपयोग के लिए किया गया है।