Question

सिमलीपाल जन्तु विहार क्या है?

Answer

सिमलीपाल जन्तु विहार उड़ीसा में उपस्थित जन्तु विहार है जिसका क्षेत्रफल 303 वर्ग किमी है। सिमलीपाल जन्तु विहार के मुख्य जन्तु हाथी, बाघ, गुलदार, सांभर, गौर, वन्य शूकर, मगर एवं उड़न गिलहरी आदि है। सिमलीपाल जन्तु विहार की स्थापना वन्य जीवों के संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के उचित उपयोग के लिए किया गया है।