Question

स्तरित उपकला ऊतक (Stratified Epithelial Tissue) क्या है?

Answer

स्तरित उपकला ऊतक (Stratified Epithelial Tissue) त्वचा की अत्यन्त महीन झिल्ली है एवं इसमें सुरक्षात्मक कार्य होते हैं, जिसमें अंतर्निहित ऊतक पर आक्रमण करने वाले सूक्ष्मजीवों से सुरक्षा और/या पानी के नुकसान से सुरक्षा शामिल है। स्तरित उपकला ऊतक शरीर की उन सतहों पर पाया जाता है जहाँ किसी भी प्रकार का भैतिक, रासायनिक या तापीय दबाव रहता है।