Notes

स्तरित उपकला ऊतक (Stratified Epithelial Tissue) त्वचा की अत्यन्त महीन झिल्ली है …

स्तरित उपकला ऊतक (Stratified Epithelial Tissue) त्वचा की अत्यन्त महीन झिल्ली है एवं इसमें सुरक्षात्मक कार्य होते हैं, जिसमें अंतर्निहित ऊतक पर आक्रमण करने वाले सूक्ष्मजीवों से सुरक्षा और/या पानी के नुकसान से सुरक्षा शामिल है। स्तरित उपकला ऊतक शरीर की उन सतहों पर पाया जाता है जहाँ किसी भी प्रकार का भैतिक, रासायनिक या तापीय दबाव रहता है।