Notes

स्टीफन बोल्ट्समान नियम …

स्टीफन बोल्ट्समान नियम के अनुसार, यदि एक कृष्णिका जिसका ताप T K है, एक काले कोष्ठ में रखी गई है जिसका ताप T0 K है तो कृष्णिका अपने एकांक क्षेत्रफल से σT4 ऊष्मा ऊर्जा प्रति सेकण्ड विकिरित करेगी तथा σT04 ऊष्मा ऊर्जा प्रति सेकण्ड अवशोषित करेगी। अतः वस्तु द्वारा एकांक क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड विकिरित ऊष्मा ऊर्जा का नैट मान,
E = σ(T4 – T04) वाट/मी2 होता है।