Notes

टी बी या क्षय रोग (Tuberculosis) …

टी बी या क्षय रोग (Tuberculosis) –
(1) क्षय रोग जिवाणु द्वारा फैलने वाला रोग है।
(2) क्षय रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलोसिस नामक जिवाणुओं द्वारा उत्पन्न होता है।
(3) क्षय रोग के बैक्टीरिया शरीर के किसी भी हिस्से जैसे कि किडनी, रीढ़ और मस्तिष्क को प्रभावित कर सकते है।
(4) टी बी रोग से ग्रस्त व्यक्ति के फेफड़े ज्यादा प्रभावित होते है।
(5) टी बी रोग के लक्षण उच्च ज्वर (ज्यादा बुखार), खाँसी, लार के साथ रक्त आना, छाती में दर्द, भार में कमी आदि है।
(6) टी बी रोग के रोकथाम के लिए मरीज को प्रतिरक्षीकरण, BCG के टीकों आदि दिया जाता है।