√2 मी भुजा वाले एक वर्ग के शीर्षों पर + 10 µC, + 5 µC, – 3 µC तथा + 8 µC आवेश रखे गए हैं। वर्ग के केन्द्र पर कितना विभव होगा?
500 µC आवेश तथा 10 सेमी लम्बे द्विध्रुव के कारण इसकी अक्ष पर एक आवेश से 20 सेमी दूर बिन्दु पर वायु में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या होगी?
चित्रानुसार आयत के दो शीर्षों पर आवेश q1 = – 5µC तथा q2 = + 2µC रखे गए हैं। बिन्दु B से + 3µC आवेश को A तक लाने में किया गया कार्य कितना होगा?
दो आवेश 12 µC एवं – 6 µC, वायु में एक-दूसरे से 20 सेमी की दूरी पर रखे हैं। आवेशों को जोड़ने वाली रेखा पर आवेशों के बाहर किसी बिन्दु P पर यदि परिणामी विभव शून्य है तो बिन्दु P की – 6 µC आवेश से कितनी दूरी होगी?
दो धनात्मक बिन्दु आवेश 12 µC व 8 µC एक दूसरे से 10 सेमी दूरी पर रखे हैं। इन्हें 4 सेमी तक पास लाने में किया गया कार्य 13 जूल होगा।