अण्डे के 16 कोशिकीय अवस्था में 4 विदलन पूर्ण हो जाते है।
अण्डे के 16 कोशिकीय अवस्था में कितने विदलन पूर्ण हो जाते है?
अण्डे में 8 से 20 प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है।
अण्डे में कितने प्रतिशत प्रोटीन पाया जाता है?
फोलिक अम्ल की पूर्ती के लिए यीस्ट, माँस, जिगर, मछली, अण्डे, दूध, मटर, मेवा एवं फलियाँ आदि का सेवन करना चाहिए।
राइबोफ्लैविन की पूर्ती के लिए पनीर, अण्डे, यीस्ट, हरी पत्तियाँ, माँस एवं जिगर आदि का सेवन करना चाहिए।