अवनलिका अपरदन एक क्रिया है जिसमें छोटी-छोटी अनेक नालियाँ एक स्थान पर मिलकर बड़ी नाली का निर्माण करती है।
क्षुद्र सरिता अपरदन मिट्टी की गहरी नालिया है जिसका निर्माण बहते जल द्वारा मिट्टी के हट जाने से होता है।
गली अपरदन एक क्रिया है जिसमें छोटी-छोटी अनेक नालियाँ एक स्थान पर मिलकर बड़ी नाली का निर्माण करती है।
जल द्वारा अपरदन (Erosion by water) …
जल द्वारा अपरदन (Erosion by water) क्या है?
नदी तटीय अपरदन को रिपेरियन अपरदन के रूप में भी जाना जाता है। नदी तटीय अपरदन में बहते जल के द्वारा नदियों के किनारे की मिट्टी का अपरदन होता है।
निलम्बन अपरदन (suspension erosion) मिट्टी के अपरदन की क्रिया है जिसमें मिट्टी के अत्यन्त छोटे कण (< 1 mm size) तेज हवा के कारण एक स्थान से दुसरे स्थान पर चले जाते है।
मृदा अपरदन के दो मुख्य कारक जल एवं वायु है।
मृदा या मिट्टी को होने वाले नुकसान या हानि एवं अपरदन की रोकथाम से लिए बनाई गई संरक्षण की विधी को मृदा संरक्षण कहते है।
रिपेरियन अपरदन को नदी तटीय अपरदन के रूप में भी जाना जाता है। रिपेरियन अपरदन में बहते जल के द्वारा नदियों के किनारे की मिट्टी का अपरदन होता है।
रिल सरिता अपरदन मिट्टी की गहरी नालिया है जिसका निर्माण बहते जल द्वारा मिट्टी के हट जाने से होता है।
वल्गन (saltation) मिट्टी के अपरदन की एक क्रिया है जिसमें तेज हवा के कारण मिट्टी के बड़े तथा भारी कण लुढंककर अपना स्थान परिवर्तित कर लेते है।