अमीनोहरण (deamination) शरीर में होने वाली एक रासायनिक प्रतिक्रिया है जिसमें अमीनो अम्ल कीटो अम्ल एवं अमोनिया में विखण्डित हो जाता है।
अमीनोहरण क्रिया में अमीनो अम्ल किसमें विखण्डित होता है?
अमीनोहरण क्रिया में अमीनो अम्ल कीटो अम्ल एवं अमोनिया में विखण्डित होता है।
इरेप्सिन (Erepsin) एक एन्जाइम है, जो शेष प्रोटीन एवं पेप्टोन को अमीनो अम्ल में परिवर्तित करता है।
ऑर्निथीन चक्र में कितने अमीनों अम्लों का चक्रीय उपयोग होता है?
ऑर्निथीन चक्र में तीन अमीनों अम्लों का चक्रीय उपयोग होता है।
ऑर्निथीन चक्र में निम्न अमीनों अम्लों का चक्रीय उपयोग होता है।
कोशिका रस में अमीनो अम्ल पाया जाता है।
कौन-सा एन्जाइम प्रोटीन एवं पेप्टोन को पॉलीपेप्टाइड्स तथा अमीनों अम्ल में परिवर्तित करता है?
टाइरोसीन अमीनो अम्ल से थायरॉक्सिन व एड्रीनेलीन हॉर्मोन तथा मिलेनीन वर्णक का निर्माण होता है।
टाइरोसीन अमीनो अम्ल से थायरॉक्सिन व एड्रीनेलीन हॉर्मोन तथा मिलेनीन वर्णक बनते है।
ट्रिप्सिन (Trypsin) एक एन्जाइम है, जो प्रोटीन एवं पेप्टोन को पॉलीपेप्टाइड्स तथा अमीनों अम्ल में परिवर्तित करता है।
मानव शरीर में 20 प्रकार के अमीनो अम्ल पाये जाते है।
मानव शरीर में कितने प्रकार के अमीनो अम्ल पाये जाते है?