ठोस पदार्थों में इलेक्ट्रॉनों की उच्चतम अनुमत ऊर्जाओं के बैण्ड को चालन ऊर्जा बैण्ड (Conduction Energy Band) कहते है।
परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा तथा स्थिति के बारे में पूर्णतः जानकारी जिन संख्याओं से प्राप्त होती है, उन्हें क्या कहते है?
परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा तथा स्थिति के बारे में पूर्णतः जानकारी जिन संख्याओं से प्राप्त होती है, उन्हें क्वाण्टम संख्या (Quantum Number) कहते है।