उच्च ज्वर

टायफॉइड रोग के लक्षण उच्च ज्वर, विक्षतों एवं आँत्रीय दीवार में फोड़ों का होना आदि है।

टी बी रोग के लक्षण उच्च ज्वर, खाँसी, लार के साथ खून आना, धाती में दर्द एवं शरीर के वजन में कमी आना है।

प्लेग रोग के लक्षण उच्च ज्वर, ठण्डापन, थकान एवं रक्त स्त्राव आदि है।

हाइड्रोफोबिया रोग के लक्षण मुख से लार निकलना, घातक सिरदर्द, उच्च ज्वर, उदासी एवं बन्द गले के कारण द्रव्यों को निगलने में कठिनाई होना आदि है।

Subjects

Tags