ऐल्किल समूह

अमोनिया के तीनों हाइड्रोजन का विस्थापन तीन ऐल्किल समूहों से कराने पर भास्मिक शक्ति में कमी आने का कारण इन समूहों का त्रिविम-प्रभाव है।

अमोनिया के तीनों हाइड्रोजन का विस्थापन तीन ऐल्किल समूहों से कराने पर भास्मिक शक्ति में कमी आने का कारण क्या है?

कार्बेनायनों के नाम संगत ऐल्किल समूह के नाम में ‘कार्बेनायन’ जोड़कर प्राप्त किये जाते है।

कार्बोनियम आयनों के नाम संगत ऐल्किल समूह के नाम में ‘इयम’ (ium) अनुलग्न लगाकर प्राप्त किये जाते है।

डाइऐथिल ईथर मध्यावयवी होते है क्योंकि इसमें भिन्न ऐल्किल समूह उपस्थित होता है।

मेथिल n-प्रोपिल ईथर मध्यावयवी होते है क्योंकि इसमें भिन्न ऐल्किल समूह उपस्थित होता है।

Subjects

Tags