चुम्बकीय ध्रुव

एक दण्ड चुम्बक के दो समान तथा विपरीत चुम्बकीय ध्रुव एक दूरी से पृथक होते है, उसे क्या कहते है?

एक दण्ड चुम्बक के दो समान तथा विपरीत चुम्बकीय ध्रुव एक दूरी से पृथक होते है, उसे चुम्बकीय द्विध्रुव (magnetic dipole) कहते है।

चुम्बकीय ध्रुवों के बीच बल लगाने से कोई परिवर्तन नहीं होता है जब उनके ध्रुव प्राबल्यों तथा इनके बीच की दूरी को दोगुना कर दिया जाए।

चुम्बकीय ध्रुवों के बीच बल लगाने से क्या होता है जब उनके ध्रुव प्राबल्यों तथा इनके बीच की दूरी को दोगुना कर दिया जाए?

दो एकसमान चुम्बकीय ध्रुव, जिनकी ध्रुव प्राबल्यता 10 तथा 40 SI इकाई है, एक दूसरे से 30 सेमी दूरी पर रखे हैं। दोनों को मिलाने वाली रेखा पर कहाँ चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी?

दो एकसमान चुम्बकीय ध्रुव, जिनकी ध्रुव प्राबल्यता 10 तथा 40 SI इकाई है, एक दूसरे से 30 सेमी दूरी पर रखे हैं। दोनों को मिलाने वाली रेखा पर प्रबल ध्रुव से 20 सेमी दूरी पर स्थित बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता शून्य होगी।

Subjects

Tags