प्रत्येक व्यक्ति के आमाशय की दीवार में कितनी जठर ग्रन्थियाँ पायी जाती है?
प्रत्येक व्यक्ति के आमाशय की दीवार में लगभग 3.5 करोड़ जठर ग्रन्थियाँ पायी जाती है।
संयुक्त कोष्ठकीय ग्रन्थि वर्ग-स्तनधारियों के सदस्यों में उपस्थित यकृत तथा जठर ग्रन्थियाँ है जिनमें गोल स्त्रावी इकाई होती है।
संयुक्त नालवत् ग्रन्थि वर्ग-स्तनधारियों के सदस्यों में उपस्थित वृक्क तथा जठर ग्रन्थियाँ है जिनमें नालवत् स्त्रावी इकाई होती है।