इनैइमा ग्रीक दार्शनिक अरस्तू द्वारा वर्गीकृत कशेरूकी जन्तुओं का एक प्रमुख समुह है जिनमें उन जन्तुओं को सम्मिलित किया गया है जिनमें लाल रूधिर पाया जाता है।
जरायुज (Vivipara) अरस्तु के अनुसार इनैइमा का एक उपसमुह है जिनमें उन कशेरूकी प्राणियों को रखा गया है जो अंडे देने के बजाय जीवित बच्चों को जन्म देते है।
जरायुज (Vivipara) क्या है?
जरायुज के उदाहरण कौन-कौन से है?
जरायुज के उदाहरण मनुष्य, पशु एवं अन्य स्तनी आदि है।