जलसंधि

अंडमान सागर एवं दक्षिण चीन सागर को जोड़ने वाली जलसंधि ‘मलक्का जलसंधि’ है।

अंडमान सागर एवं दक्षिण चीन सागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन सी है?

अलास्का एवं कोडियाक द्वीप के बीच स्थित जलसंधि को शेलीकॉफ जलसंधि कहते है।

अलास्का एवं कोडियाक द्वीप के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

अलास्का एवं रूस के बीच स्थित जलसंधि को बेरिंग जलसंधि कहते है।

अलास्का एवं रूस के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

इंगलिश चैनल एवं उत्तरी सागर को जोड़ने वाली जलसंधि ‘डोवर जलसंधि’ है।

इंगलिश चैनल एवं उत्तरी सागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन सी है?

इंग्लैण्ड एवं फ्रांस के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

इंग्लैण्ड एवं फ्रांस के बीच स्थित जलसंधि को डेनमार्क जलसंधि कहते है।

इंग्लैण्ड एवं फ्रांस के बीच स्थित जलसंधि को डोवर जलसंधि कहते है।

इंग्लैण्ड एवं फ्रांस के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

इटली एवं अल्बानिया के बीच स्थित जलसंधि को ओरण्टो जलसंधि कहते है।

इटली एवं अल्बानिया के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

इण्डोनेशिया एवं मलेशिया के बीच स्थित जलसंधि को मलक्का जलसंधि कहते है।

इण्डोनेशिया एवं मलेशिया के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

उंगावा प्रायद्वीप एवं बेफिन द्वीप के बीच स्थित जलसंधि को हडसन जलसंधि कहते है।

उंगावा प्रायद्वीप एवं बेफिन द्वीप के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

उत्तरी अटलांटिक एवं आर्कटिक महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि ‘डेनमार्क जलसंधि’ है।

उत्तरी अटलांटिक एवं आर्कटिक महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन सी है?

एड्रियाटिक सागर एवं एजियन सागर को जोड़ने वाली जलसंधि ‘ओरण्टो जलसंधि’ है।

एड्रियाटिक सागर एवं एजियन सागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन सी है?

एमक्ल्यूरे जलसंधि कनाडा की जलसंधि है।

एमक्ल्यूरे जलसंधि किस देश की जलसंधि है?

ऑस्ट्रेलिया एवं कोल्विन द्वीप के बीच स्थित जलसंधि को डुण्डॉस जलसंधि कहते है।

ऑस्ट्रेलिया एवं कोल्विन द्वीप के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

ऑस्ट्रेलिया एवं पापुआ न्यूगिनी के बीच स्थित जलसंधि को टॉरस जलसंधि कहते है।

ऑस्ट्रेलिया एवं पापुआ न्यूगिनी के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

ओमान एवं ईरान के बीच स्थित जलसंधि को हारमुज जलसंधि कहते है।

ओमान एवं ईरान के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

कारीमाटा जलसंधि किस देश की जलसंधि है?

काला सागर एवं मारमरा सागर को जोड़ने वाली जलसंधि ‘बॉस-पोरस जलसंधि’ है।

काला सागर एवं मारमरा सागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन सी है?

कुक जलसंधि किस देश की जलसंधि है?

कुक जलसंधि न्यूजीलैण्ड की जलसंधि है।

कोर्सिका एवं सारडोर्निया के बीच स्थित जलसंधि को बोनोफैसियो जलसंधि कहते है।

कोर्सिका एवं सारडोर्निया के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

ग्रीनलैंड एवं कनाडा के बीच स्थित जलसंधि को डेविस जलसंधि कहते है।

ग्रीनलैंड एवं कनाडा के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

जापान एवं कोरिया के बीच स्थित जलसंधि को कोरिया जलसंधि कहते है।

जापान एवं कोरिया के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

जापान एवं दक्षिण कोरिया के बीच स्थित जलसंधि को सुसीमा जलसंधि कहते है।

जापान एवं दक्षिण कोरिया के बीच स्थित जलसंधि कौन सी है?

जापान सागर एवं चीन सागर को जोड़ने वाली जलसंधि ‘सुसीमा जलसंधि’ है।

जापान सागर एवं चीन सागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन सी है?

जापान सागर एवं पूर्वी चीन सागर को जोड़ने वाली जलसंधि ‘कोरिया जलसंधि’ है।

जापान सागर एवं पूर्वी चीन सागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन सी है?

जापान सागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि ‘सुगारू जलसंधि’ है।

जापान सागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाली जलसंधि कौन सी है?

जापेन जलसंधि इण्डोनेशिया की जलसंधि है।

Subjects

Tags