गर्म करने पर ठोसों में प्रसार होता है क्योंकि स्थितिज ऊर्जा वक्र, पड़ोसी परमाणुओं के बीच की संतुलित दूरी के सममित है।
जिस बिन्दु पर तीनों अवस्थाएँ ठोस, तरल एवं गैस एक साथ पायी जाती हैं, उसे क्या कहते हैं?
जो द्रव ठोस को नहीं भिगोते है उनके लिये स्पर्श-कोण अधिककोण होता है।
जो द्रव ठोस को नहीं भिगोते है उनके लिये स्पर्श-कोण का मान 90 डिग्री से अधिक होता है।
जो द्रव ठोस को नहीं भिगोते है उनके लिये स्पर्श-कोण का मान कितना होता है?
जो द्रव ठोस को नहीं भिगोते है उनके लिये स्पर्श-कोण कैसा होता है?
जो द्रव ठोस को भिगोते है उनके लिये स्पर्श-कोण का मान 90 डिग्री से कम होता है।
जो द्रव ठोस को भिगोते है उनके लिये स्पर्श-कोण का मान कितना होता है?
जो द्रव ठोस को भिगोते है उनके लिये स्पर्श-कोण कैसा होता है?
जो द्रव ठोस को भिगोते है उनके लिये स्पर्श-कोण न्यूनकोण होता है।
ठोस (Solid) किसे कहते हैं?
ठोस (Solid) वह पदार्थ है जिनका आकार एवं आयतन निश्चित होता है एवं इनके अणुओं के मध्य अन्तरा-अणुक आकाश कम होता है तथा अन्तरा-अणुक आकर्षण बल अधिक होता है।
ठोस की संरचना के अध्ययन के लिए X-किरण का प्रयोग किया जाता है।
ठोसों में अंतराणुक बल (Inter mocular force) प्रबल होता है।