दादा भाई नौरोजी

‘ड्रेन का सिद्धान्त’ दादा भाई नौरोजी ने प्रतिपादित किया था।

1867-68 ई0 में भारत की प्रति व्यक्ति आय 20 रुपये थी, यह सर्वप्रथम दादा भाई नौरोजी ने अभिनिश्चित किया था।

दादा भाई नौरोजी ने अपने ‘धन का पलायन’ सिद्धांत का किस पुस्तक में वर्णन किया है?

दादा भाई नौरोजी, सुरेन्द्र नाथ बनर्जी, फिरोज शाह मेहता, गोविन्द रनाडे, दीन शा वाचा, गोपाल कृष्ण गोखले, मदन मोहन मालवीय आदि, उदारवादी गुट के प्रमुख नेता थे।

पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रुल इन इंडिया पुस्तक के लेखक दादा भाई नौरोजी है।

ब्रिटिश शासन में धन के बहिर्गमन की दिशा में प्रथम प्रयास दादा भाई नौरोजी ने किया था।

ब्रिटेन में भारतीय सुधार समिति की स्थापना दादा भाई नौरोजी ने की थी।

भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का आकलन दादा भाई नौरोजी ने किया था।

विकास के सिद्धांत का प्रतिपादन दादा भाई नौरोजी ने किया था।

Subjects

Tags