0.2 मिमी चौड़ाई की एकल स्लिट 500 नैनोमीटर तरंगदैर्ध्य के प्रकाश से प्रदीप्त होती है। पर्दा, स्लिट से 80 सेमी दूर रखा जाता है, तो केन्द्रीय दीप्त फ्रिन्ज की चौड़ाई 4 मिमी होगी।
दो क्रमागत दीप्त अथवा अदीप्त फ्रिन्जों के बीच की दूरी को क्या कहते है?
दो क्रमागत दीप्त अथवा अदीप्त फ्रिन्जों के बीच की दूरी को फ्रिन्ज चौड़ाई (Fringe width) कहते है।
दो क्रमागत दीप्त फ्रिन्जों के बीच की दूरी को क्या कहते है?