1000 हर्ट्ज आवृत्ति का स्वरक उत्पन्न करते हुए एक ध्वनि स्त्रोत 20 मी/से के नियत वेग से गतिमान है …
1000 हर्ट्ज आवृत्ति का स्वरक उत्पन्न करते हुए एक ध्वनि स्त्रोत 20 मी/से के नियत वेग से गतिमान है। स्त्रोत के स्थिर श्रोता की ओर आते समय तथा उसको पार कर जाने पर श्रोता द्वारा प्रेक्षित आवृत्तियों का अनुपात क्या होगा?
30 मी/से की चाल से एक पहाड़ी की ओर जाती कार का चालक हॉर्न बजाता है जिसकी आवृत्ति 600 हर्ट्ज है …
30 मी/से की चाल से एक पहाड़ी की ओर जाती कार का चालक हॉर्न बजाता है जिसकी आवृत्ति 600 हर्ट्ज है। यदि ध्वनि का वेग 330 मी/से है, तो चालक द्वारा सुनी गयी परावर्तित ध्वनी की आवृत्ति क्या होगी?
50 सेमी व 50.5 सेमी लम्बाई वाले दो खुले ऑर्गन पाइप 0.3 विस्पन्द/से उत्पन्न करते हैं तो ध्वनि का वेग 30 मी/से होगा।
50 सेमी व 50.5 सेमी लम्बाई वाले दो खुले ऑर्गन पाइप 0.3 विस्पन्द/से उत्पन्न करते हैं तो ध्वनि का वेग क्या होगा?
एक स्थिर प्रेक्षक की ओर एक ध्वनि का स्त्रोत S वेग 50 मी/से से जा रहा है …
एक स्थिर प्रेक्षक की ओर एक ध्वनि का स्त्रोत S वेग 50 मी/से से जा रहा है। प्रेक्षक स्त्रोत की आवृत्ति 1000 हर्ट्ज मापता हैं प्रेक्षक के पास से निकलकर जब स्त्रोत उससे दूर जा रहा होगा तब उसकी आभासी आवृत्ति कितनी होगी?
दो तरंगें जिनकी तरंग लम्बाईयाँ 50 सेमी तथा 51 सेमी हैं प्रति सेकण्ड 12 विस्पन्द उत्पन्न करती है। ध्वनि का वेग 306 मी/से होगा।
दो तरंगें जिनकी तरंग लम्बाईयाँ 50 सेमी तथा 51 सेमी हैं प्रति सेकण्ड 12 विस्पन्द उत्पन्न करती है। ध्वनि का वेग क्या होगा?
दो ध्वनी श्रोतों की आवृत्तियाँ 256 हर्ट्ज तथा 260 हर्ट्ज हैं। यदि इन दोनों स्त्रोतों के अन्तर्गत किसी बिन्दु पर t = 0 पर ध्वनि की तीव्रता अधिकतम हो, तो t = 1/16 सेकण्ड पर, उस बिन्दु पर π/2 का कलान्तर होगा।
ध्वनि एक तरंग है जो वस्तु के कंपन से उत्पन्न होती है तथा हमारे कान में संवेदना उत्पन्न करती है।
ध्वनि की तीव्रता किसमें नापी जाती है?
ध्वनि के एक स्थान से दूसरे स्थान के जाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
ध्वनि के एक स्थान से दूसरे स्थान के जाने की प्रक्रिया को ध्वनि का संचरण कहते हैं।
ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाने वाले उपकरण को क्या कहते है?
ध्वनि दिन की अपेक्षा रात में अधिक दूरी तक किस कारण सुनाई पड़ती है?
पक्षियों में ध्वनि शब्दिनी अंग द्वारा उत्पन्न होती है।
बिजली चमकने की आवाज इसके देखे जाने के 3 सेकण्ड पश्चात् सुनायी देती है। यदि बिजली चमकने की दूरी 1020 मी है, तो ध्वनि की चाल 340 मी/से होगी।
बिजली चमकने की आवाज इसके देखे जाने के 3 सेकण्ड पश्चात् सुनायी देती है। यदि बिजली चमकने की दूरी 1020 मी है, तो ध्वनि की चाल क्या होगी?
समान ताप पर हाइड्रोजन गैस (γ = 7/5) तथा हीलियम गैस (γ = 5/3) में ध्वनि के वेगों का अनुपात √21:5 होगा।
समान ताप पर हाइड्रोजन गैस (γ = 7/5) तथा हीलियम गैस (γ = 5/3) में ध्वनि के वेगों का अनुपात क्या होगा?
स्कूटर पर जा रहे प्रेक्षक को दो विपरित दिशाओं से एक ही आवृत्ति के दो सायरनों की ध्वनियाँ सुनाई देती है। यदि वह एक सायरन की दिशा में जा रहा हो, तो उसे क्या सुनाई देगा?
स्त्रोत के स्थिर होने पर सम्बन्धित तरंगदैर्ध्य 120 सेमी है। यदि स्त्रोत माध्यम के सापेक्ष 60 मी/से के वेग से श्रोता की ओर जा रहा है, तो श्रोता को पहुँचने वाली ध्वनि तरंगों का तरंगदैर्ध्य क्या होगा?