एक सीटी 256 तरंग प्रति सेकण्ड उत्पन्न करती है। यदि सीटी का वेग श्रोता की ओर हो तथा उसका मान वायु में ध्वनि के वेग का एक-तिहारई हो, तो श्रोता द्वारा प्रति सेकण्ड प्राप्त तरंगों की संख्या क्या होगी?
समान ताप पर हाइड्रोजन गैस (γ = 7/5) तथा हीलियम गैस (γ = 5/3) में ध्वनि के वेगों का अनुपात √21:5 होगा।
समान ताप पर हाइड्रोजन गैस (γ = 7/5) तथा हीलियम गैस (γ = 5/3) में ध्वनि के वेगों का अनुपात क्या होगा?